कोरोना वायरस से हज यात्रा हुई प्रभावित, नाम ले रहे वापस

कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। सभी देश एहतियात बरत रहे हैं। सऊदी अरब की हुकूमत उमरा पर पाबंदी लगा चुकी है। ऐसे में हजयात्रियों में कोरोना को लेकर दहशत का माहौल है, वह खुद अपना आवेदन वापस ले रहे हैं।


हज कमेटी ऑफ इंडिया में अलीगढ़ से 572 हज यात्रियों ने आवेदन कर रखा, जबकि यहां का 750 हज यात्रियों का कोटा है। संभावना जताई जा रही है कुछ दिनों के अंदर 40-50 लोग अपना आवेदन वापस ले सकते हैं।

पिछले दिनों कोरोना वायरस के कारण सऊदी अरब ने उमरा पर रोक लगा दी थी, इससे अलीगढ़ के भी लोग प्रभावित हुए हैं, जिन्हें उमरा करने जाना था। जिला हज ट्रेनर अब्दुल शाकिर ने बताया कि वर्ष 2017 में 450, 2018 में 550 व 2019 में 600 हज यात्री हज करने गए थे, जबकि वर्ष 2020 में कुल 572 हज यात्रियों ने आवेदन किया है। इनमें से करीब 40-50 हज यात्रियों के आवेदन वापस लेने की संभावना है।

उनके मुताबिक, हज यात्रियों ने बताया कि कोरोना वायरस, डर व दुनिया के हालात के चलते आवेदन वापस ले रहे हैं। इनमें मिफरा पुत्री अबरार अहमद, बशीर अहमद आदि शामिल हैं, जिन्होंने आवेदन वापस ले लिया है। जिला हज ट्रेनर अब्दुल शाकिर ने बताया कि हज यात्री अपनी दूसरी किस्त 15 मार्च तक एक लाख 20 हजार रुपये स्टेट बैंक या यूनियन बैंक के हज खाते में भेजकर उसकी स्लिप व अन्य दस्तावेज हज कमेटी लखनऊ को भेज दें।