गोंडा में ताबड़तोड़ फायरिंग, सपा नेता घायल, भाई समेत दो की मौत

मनरेगा की मजदूरी में हेराफेरी की जांच करने उमरीबेगमगंज थाना क्षेत्र के परास पट्टी मझवार गांव के मजरे पूरे संगम पहुंची टीम के सामने ही दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इसी बीच, एक पक्ष ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।


जांच टीम तो किसी तरह जान बचाकर भाग गई, मगर हमलावरों ने सपा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव विजय सिंह टिंटू के भाई समेत दो की गोली मारकर हत्या कर दी। फायरिंग में टिंटू समेत पांच लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल टिंटू को लखनऊ रेफर किया गया है। वारदात की सूचना पाकर पहुंची पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है।

सपा नेता टिंटू ने मनरेगा श्रमिकों की मजदूरी में हेराफेरी की शिकायत अधिकारियों से की थी। शिकायत की जांच करने विकास भवन पहुंची टीम मजदूरों के बयान दर्ज कर रही थी। इसी बीच, टिंटू अपने भाई देवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ लाठी सिंह व सहयोगियों के साथ वहां पहुंच गए। दूसरे पक्ष के लोग भी असलहों से लैस होकर वहां पहुंच गए। कहासुनी के बीच एक पक्ष ने रायफल व बंदूक से फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें टिंटू, देवेंद्र, कन्हैया पाठक समेत 7 घायल हो गए।

घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। देवेंद्र व कन्हैया की इलाज के दौरान मौत हो गई। टिंटू को रेफर कर केजीएमयू लखनऊ में भर्ती कराया गया है। बाकी चार घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। डीआईजी डॉ. राकेश सिंह व एसपी आरके नय्यर ने बताया कि मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।