कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए जिला प्रशासन ने गैर प्रांत व जिलों से अपने घर आए हुए 2,999 लोगों को क्वारंटीन किया है। डीएम के निर्देश पर जिले में 265 क्वारंटीन सेंटर में रखे गए इन लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण व भोजन आदि का प्रबंध करने के बाद निगरानी की जा रही है। क्वारंटीन सेंटर से लोग भाग नहीं सकें इसके लिए दोनों पालियों में उनकी उपस्थिति दर्ज करने के साथ गेट पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है।
लॉकडाउन अवधि में गैर प्रांत व जनपद से जिला पहुंचने वालों को संभावित कोरोना वायरस कैरियर मानते हुए जिला प्रशासन ने जिले में अस्थाई क्वारंटीन सेंटर का निर्माण करवाया था। जिले में 265 क्वारंटीन सेंटर में 2,999 ग्रामीणों को रखने के बाद जिला प्रशासन उनकी परेशानी दूर करने में जुटा है।
क्वारंटीन सेंटर में रखे गए लोगों को जिला प्रशासन नियमित भोजन मुहैया कराने के साथ उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर निगरानी करने में जुटा है। क्वारंटीन सेंटर में लोगों को परेशानी नहीं हो इसके लिए अफसरों के साथ कर्मियों की तैनाती करते हुए प्रतिदिन रिपोर्ट तलब की जा रही है। इतना ही नहीं क्वारंटीन सेंटर से लोग घर भाग नहीं सकें इसके लिए प्रतिदिन दोनों पाली में उनकी उपस्थित दर्ज करने के साथ ही गेट पर फोर्स की तैनात की गई है।
एडीएम वंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि क्वारंटीन सेंटर में लोगों को परेशानी नहीं हो इसके लिए उनकी सुविधा के अनुसार उन्हें उनकी ग्राम पंचायत के प्राथमिक स्कूल में शिफ्ट करने के साथ ही मूलभूत सुविधाएं पूरी की गई हैं। ग्रामीणों को क्वारंटीन अवधि पूरी होने तथा उनके कोरोना वायरस के लक्षण नहीं मिलने पर ही उन्हें घर जाने की अनुमति दी जाएगी।